INTO THE INDIA : Top 5 pepole Who are not quite Famous, but You can't hate those after listening him/her ! -hindi
आज के समय पे इस बात से ज्यादा फर्क नहीं पड़ता की डेवलपमेंट हो रहा है। या नहीं हो रहा है। आज के टाइम पे हमे बस अपनी जात अपना धर्म ही प्यारा है। और जात धर्म है क्या वो मूर्तिया या वो इमारत जिसमे तुम बैठते हो और भगवान से खुशी की कामना करते हो अच्छे मांगते हो " ये तो बात कुछ ऐसी सुनाई पड़ती है की हम फल देने वाले साईं काट के उससे ही हाथ जोड़ के फल मांग रहे हो" क्यों भारत में होती है सिर्फ हिंदू मुस्लिम हिंदू मुस्लिम मै सच्ची बताऊ तो लड़ाई कभी हिंदू मुस्लिम की थी ही नहीं और ना है और ना रहेगी यह आपके मन में बड़े लोगो के द्वारा भरा गया है। ऐसा नहीं है हम सिर्फ हिंदू मुस्लिम करते है जब हम उनसे लड़ लेते है तो फिर हम अपने घर में भी लड़ते हैं भारत ऊंची जाति नीची जाति पे और मुसलमान भी। अगर धर्म किसी को मरना सिखाता तो आज देश इतना बड़ा नही होता धर्म बना ही इसीलिए था की लोग साथ आ पाए ।
कुणाल कामरा (3 अक्तूबर 1988 का जन्म)) एक भारतीय व्यक्तित्व हास्य अभिनेता है जिसे कुरियली कॉमेडी के तौर पर जाना जाता है।उनके प्रदर्शन में राजनीति, कैबिज, स्नातक जीवन और टीवी विज्ञापनों के बारे में चुटकुले शामिल हैं।
Information source:(https://theidealthought.com/akash-banerjee-wiki-biography-thedeshbhakt/)
कन्हैया कुमार अखिल भारतीय छात्र परिषद (AISF), जो भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) की स्टूडैंट विंग है, का नेता है। वह 2015 में जेएनयू (जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय) छात्रसंघ के अध्यक्ष पद के लिए चुने गए थे। फरवरी 2016 में जेएनयू में एक कश्मीरी अलगाववादी, 2001 में भारतीय संसद पर हमले के दोषी, मोहम्मद अफजल गुरु को फांसी के खिलाफ एक छात्र रैली में राष्ट्रविरोधी नारे लगाने के आरोप में देशद्रोह का मामला दर्ज किया गया था। उसे दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था।[1] उसे 2 मार्च 2016 में अंतरिम जमानत पर रिहा कर दिया गया था, क्योंकि राष्ट्र विरोधी नारों में भाग लेने का पुलिस द्वारा कुमार का कोई सबूत प्रस्तुत नहीं किया गया।
हां । वैसे मैं यही सोच रहा हु की इससे पढ़के शायद कोई तो समझेगा या फिर किसी को यह बात अजीब तो लगेगी मैने और कुछ लोगो ने अपना कदम उठाया है। और आप भी जानिए ।
InformationTrusted source : wikipedia
1: रवीश कुमार (इंडियन जर्नलिस्ट)
Ravish kumar(Indian journalist)
रवीश एनडीटीवी समाचार नेटवर्क के हिंदी समाचार चैनल 'एनडीटीवी इंडिया' में संपादक है, और चैनल के प्रमुख कार्यक्रमों जैसे हम लोग और रवीश की रिपोर्ट के होस्ट रहे हैं। रवीश कुमार का प्राइम टाइम शो के साथ देस की बात भी वर्तमान में काफी लोकप्रिय है। २०१६ में "द इंडियन एक्सप्रेस" ने अपनी '१०० सबसे प्रभावशाली भारतीयों' की सूची में उन्हें भी शामिल किया था।
2 वरुण ग्रोवर ( भारतीय "standup comedian" लेखक ...)
Varun grover( Indian stand up comedian/comic, Writer ...)
हालाकी आप इन्हे नही जानते होंगे पर मूवी "मसान"और मोह मोह के धागे गाने ई ही लिखे है। वरुण ग्रोवर (जन्म 26 जनवरी, 1980) एक भारतीय हास्य अभिनेता, पटकथा लेखक और गीतकारहै|[1] उन्होंने 63 वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार (भारत) 2015-16 में सर्व-श्रेष्ठ गीतकार का पुरस्कार जीता।
3. कुनाल कमरा (इंडियन स्टैंडअप कॉमेडियन)
Kunal Kamra ( Indian standup- comedian)
4. आकाश बनर्जी (व्यंगकार)
Akash banerjee (satirist)
आकाश बनर्जी एक राजनीतिक व्यंग्यवादी, एक स्वतंत्र पत्रकार और एक भारतीय यूट्यूब हैवह यूट्यूब पर आकाश बनर्जी के संस्थापक भी हैं।
यह चैनल सामाजिक-राजनैतिक उपहास का पहला चैनल है, जिसमें लगों की स्थापना, राजनैतिक मोड़े और मीड़िया के कपट का पर्दाफाश किया गया.
उनका राजनीतिक दृष्टिकोण उदार है।आकाश बनर्जी अपने को ही विरोधी प्रतिष्ठान कहते हैं।
आकाश बनर्जी लखनऊ में हैं, उत्तर प्रदेश, भारत।
वह वर्तमान में अपने परिवार के साथ दिल्ली में रहता है।
5. कन्हैया कुमार (राजनीतिज्ञ )
Kanhaiya Kumar (Political Leader)
मै आशा करता हूं। आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी ।
Caution !
इसमें सारी चीज इंटरनेट के द्वारा लिखी और लगाई गई है। आप को कुछ गलत लगे तो आप लिंक से जाके पढ़ सकते है।
Comments
Post a Comment